टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है. ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया के लिए काफी अहम टूर्नामेंट रहने वाला है. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में मिली हार के बाद टीम कई सवालों के घेरे में हैं, ऐसे में टीम इस बाद पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जो पिछले कुछ समय में काफी फ्लॉप रहा है. इस खिलाड़ी के टी20 करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है.
$ads={1}
ये खिलाड़ी बन सकता है टीम की कमजोरी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर दांव खेला है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें मौका देना टीम को भारी भी पड़ सकता है. एशिया कप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मौके का फायदा नहीं उठा सके थे. वहीं उनका टी20 करियर भी देखा जाएगा तो वह भी ज्यादा खास नहीं रहा है.
टी20 क्रिकेट में पूरी तरह फ्लॉप
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वैसे तो अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह ऐसा नहीं कर सके हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सके थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेल लिए हैं, इन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23.95 की औसत से सिर्फ 934 रन ही बनाए हैं.
ये खिलाड़ी जगह छीनने का बना दावेदार
टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जगह दी है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलते दिखाई देंगे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह छीनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का हालिया फॉर्म में काफी शानदार रहा है.
Disclaimer: यह आर्टिकल अन्य न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। cric.t3b.in अपनी तरफ से इसकी पुस्टि नहीं करता है।