Asia Cup में बैट दिखाने वाले PAK क्रिकेटर की शर्मनाक हरकत, फैन्स के साथ की बदतमीजी; VIDEO

एशिया कप 2022 में मारपीट को उतारू होने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. दरअसल, आसिफ अली ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ सरेआम बदतमीजी कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

$ads={1}

एशिया कप 2022 में मारपीट को उतारू होने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. दरअसल, आसिफ अली ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ सरेआम बदतमीजी कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 'सुपर 4' के एक मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली ने अफगानी तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक को मारने के लिए बल्ला उठा लिया था.

PAK क्रिकेटर ने फैन्स के साथ की बदतमीजी

एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से मात देकर छठी बार इस खिताब पर कब्जा किया था. एशिया कप में बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब अपने देश लौटी तो एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली ने एक फैन के साथ बदतमीजी कर दी. दरअसल, एयरपोर्ट पर एक फैन आसिफ अली के साथ सेल्फी लेना चाहता था, लेकिन इस दौरान जब फैन ने आसिफ अली का हाथ पकड़ा तो तुरंत गुस्से से आसिफ ने अपना हाथ झटक लिया और फैन को गुस्से से घूरने लगे. आसिफ अली की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

एशिया कप में मारने के लिए उठाया था बैट

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 'सुपर 4' के एक मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद ने इसके बाद आसिफ अली की तरफ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद फरीद अहमद के जश्न मनाने के अंदाज से गुस्सा होकर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने पहले तो गेंदबाज तो धक्का दिया और फिर उसके बाद उसे अपना बल्ला भी दिखाया. आसिफ अली ने बल्ला उठाया तो अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों ने बीच में आकर उनको रोका.

$ads={2}

Billy Kapoor

A passionate blogger covering Hollywood, Bollywood, and entertainment. Stay updated with the latest news and captivating stories. Join the journey!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post