तेज दिमाग वाले ही बता सकते हैं कोहली और मैक्सवेल की इन 2 तस्वीर में 3 अंतर, 99% फेल

कई बार हम जो देखते हैं वह वाकई में होता नहीं है और जो होता है वह हमें दिखाई नहीं देता, इसी को तकनीकी भाषा में ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों आईपीएल टीम आरसीबी के खिलाड़ियों की इन 2 तस्वीरों में तीन अंतर बता सकते हैं।

$ads={1}

ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में आपने जरूर सुना ही होगा इसे हम सामान्यत हम आंखों का धोखा कह सकते हैं। यानी कि जो हमें दिखता है वह होता नहीं और जो होता है वह दिखता नहीं।

आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की एक फोटो आरसीबी ने अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट की है जिसमें ऑप्टिकल इल्यूजन को दिखाया गया है। इसके साथ ही आरसीबी ने ट्विटर पर क्रिकेट फैंस से इन दो तस्वीरों में तीन अंतर ढूंढने को कहा है। तेज दिमाग वाले लोग ही इस तस्वीर में तीन अंतर ढूंढ सकते हैं

क्या आप ढूंढ सकते है इन 2 तस्वीरों में 3 अंतर:

आज आरसीबी ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आओ 12th मैन आर्मी इस आलसी शनिवार की दोपहर को दिमाग लगाकर रोमांचक बनाएं और अपने फैंस से विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की 2 फोटो शेयर कर तीन अंतर बताने को कहा हैं।

पहली नजर में आप इन दोनों तस्वीरों में शायद अंतर ना ढूंढ पाए, क्योंकि यह दोनों तस्वीरें 99.9 प्रतिशत एक जैसी लग रही है लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप इन दोनों तस्वीर में 3 अंतर बता सकते हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ग्लेन मैक्सवेल लेफ्ट पैड की ऊपर की तरफ साइड ग्रिप को देखेंगे तो पहली फोटो में 3 निशान हैं जबकि दूसरी फोटो में 3 निशान नहीं है।

वहीं दूसरा अंतर है विराट कोहली ने हैंड ग्लब्स में छुपा हुआ है। राइट हैंड ग्लब्स पर उसमें अंगूठे पर पहली तस्वीर में नीला निशान है जबकि दूसरी तस्वीर में सफेद रंग का ग्लब्स उन्होंने पहन रखा है।

इसके अलावा तीसरा अंतर बताएं तो वह ग्लेन मैक्सवेल का हेलमेट है। अगर आप पहली तस्वीर में ग्लेन मैक्सवेल की हेलमेट फोटो के पीछे का हिस्से को ध्यान से देखेंगे और दूसरे फोटो को भी ध्यान से देखेंगे तो उसमें अंतर आपको साफ दिख जाएगा।

$ads={2}

Billy Kapoor

A passionate blogger covering Hollywood, Bollywood, and entertainment. Stay updated with the latest news and captivating stories. Join the journey!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post