सचिन तेंदुलकर ने 49 की उम्र में दिखाए 20 वाले तेवर, 200 के स्ट्राइकरेट से खेली दमदार पारी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सचिन तेंदुलकर ने 49 की उम्र में 20 साल वाले तेवर दिखाए। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच में उन्होंने 200 के स्ट्राइकरेट से तूफानी 40 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के भी शामिल है

$ads={1}

सचिन तेंदुलकर ने करीब ढाई दशक तक प्रोफेशन क्रिकेट खेली। इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया, लेकिन अब वे पिछले कुछ समय से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा हैं। लगातार दूसरी बार वे इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, जिसमें उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो संन्यास ले चुके हैं। सचिन तेंदुलकर भले ही अब 49 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके बल्ले के तेवर आज भी 20-22 साल वाले नजर आते हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के 14वें लीग मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 20 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 200 का था। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े, जिनमें दो छक्के उन्होंने लगातार दो गेंदों पर जड़े। उन्हीं की इस पारी की बदौलत टीम को अच्छी शुरुआत मिली और इंडिया लीजेंड्स टीम ने 170 रन 15 ओवर में बनाए।

सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, लेकिन उनको टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है, जो उनके काम आ रहा है। उन्होंने पिछले सीजन में भी कुछ अच्छी पारियां इस टूर्नामेंट में खेली थीं और अपने फैंस का मनोरंजन किया था। ऐसा ही कुछ नजारा इस सीजन में भी फैंस देखना चाहते थे, लेकिन सचिन जल्दी आउट हो जाते थे। हालांकि, गुरुवार को उन्होंने देहरादून में दर्शकों भरपूर मनोरंजन किया।

Billy Kapoor

A passionate blogger covering Hollywood, Bollywood, and entertainment. Stay updated with the latest news and captivating stories. Join the journey!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post