VIDEO: रोहित शर्मा ने जर्नलिस्ट से कहा- 'कितना सवाल पूछते हो', निकल पड़ी सबकी हंसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होने वाला है. सीरीज से पहले रविवार को रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को उनके सवाल पर मजेदार जवाब दिया. रोहित का जवाब सुनकर सबकी हंसी छूट गई.

$ads={1}

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मंगलवार (20 सितंबर) को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. रोहित को अक्सर उनके मजाकिया व्यवहार के लिए जाना जाता है. खासकर जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे हो. ऐसा ही कुछ रविवार को हुआ, जब रोहित शर्मा आगामी टी20 सीरीज से पहले पत्रकारों से बातचीत करने आए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकार ने रोहित शर्मा से उनके 90-95 प्रतिशत वाले बयान के साथ-साथ भारतीय महिला महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के बारे में भी सवाल किया तो रोहित ने हंसते हुए कहा, “कितने सवाल पूछते हो”? बता दें कि झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं.

बता दें कि एशिया कप में हार के बावजूद रोहित शर्मा ने 6 सितंबर को कहा था कि 90-95 प्रतिशत टीम फिक्स है, बस कुछ बदलाव होंगे. इसके अलावा रोहित ने केएल राहुल को ही ओपन कराने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “राहुल ही टी20 विश्व कप में ओपनिंग करेंगे. हमारे अंदर क्या खिचड़ी पक रही है वो हमें पता है, हम अपनी सोच के साथ बिल्कुल क्लियर हैं”. रोहित ने आगे कहा कि उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहता है और वो भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 23 को नागपुर में तो वहीं तीसरा और आखिरी टी20 हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर , जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.

Billy Kapoor

A passionate blogger covering Hollywood, Bollywood, and entertainment. Stay updated with the latest news and captivating stories. Join the journey!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post