भारत-पाकिस्तान में होगा टी20 वर्ल्ड कप का 'महामुकाबला', इस दिग्गज की प्लेइंग-XI से ऋषभ पंत बाहर

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का 'महामुकाबला' 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी मैच को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग-XI चुनी है.

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले महीने 16 अक्टूबर से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस 'महामुकाबले' को लेकर अपनी प्लेइंग-XI चुनी है. उन्होंने स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI से बाहर रखा है.

$ads={1}

कार्तिक और पंत का चयन

टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर देशों ने अपनी-अपनी टीमों का चयन कर लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी 15 सदस्यीय टीम चुन ली है. इसकी कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है. यह तो तय ही माना जा रहा है कि दोनों में से किसी एक को प्लेइंग-XI में मौका मिलना मुश्किल है.

पठान की प्लेइंग-XI से पंत बाहर

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस बेहद खास मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-XI बनाई है. उन्होंने अनुभवी दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत पर तरजीह दी है. इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'देखिए मेरी राय में यदि आप पहला मैच खेल रहे हैं, तो आपको एक स्पिनर के साथ कुछ अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है. इसलिए, मेरी प्लेइंग-X1 कुछ ऐसी होगी - रोहित, केएल राहुल, विराट, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, लेग स्पिनर युजवेंद्र, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल. आप तीसरे पेसर के तौर पर भुवनेश्वर कुमार के साथ जा सकते हैं.'

अर्शदीप को भी मिल सकता है मौका

37 साल के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, 'तीन तेज गेंदबाज जिनमें से दो स्पेशलिस्ट पेसर हैं, डेथ पर भी गेंदबाजी करने में सक्षम होंगे. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे पास डेथ ओवरों को संभालने के लिए तीन तेज गेंदबाजों, यहां तक कि अर्शदीप (सिंह) में से चुनने की आजादी है.'

इरफान की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार

Disclaimer: यह आर्टिकल अन्य न्यूज़ वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। cric.t3b.in अपनी तरफ से इसकी पुस्टि नहीं करता है।

Billy Kapoor

A passionate blogger covering Hollywood, Bollywood, and entertainment. Stay updated with the latest news and captivating stories. Join the journey!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post