टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में क्यों मिली शर्मनाक हार, जानिए 4 कारण

मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस मैच में 4 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। शर्मनाक हार ये इसलिए है, क्योंकि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली बार 200 या इससे ज्यादा रन बनाए थे। ऐसे में उन 4 कारणों के बारे में जान लीजिए, जिसकी वजह से भार को हार का सामना करना पड़ा।

$ads={1}

1. कैच और lbw का मौका गंवाया

क्रिकेट में एक कहावत है कि कैच पकड़ो, मैच पकड़ो, लेकिन टीम इंडिया ने ऐसा मोहाली में नहीं किया। अक्षर पटेल ने कैमरन ग्रीन का कैच छोड़ा था और केएल राहुल ने स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप किया था, जबकि मैथ्यू वेड का कैच हर्षल पटेल से ड्रॉप हुआ था। एक मौका lbw का भी आया था, लेकिन दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल ने न तो बड़ी अपील की थी और न ही रोहित को वे भरोसा दिला सके थे। इसका खामियाजा भारत ने भुगता।

2. गेंदबाजी फेल

पारी की पहली गेंद से ही एरोन फिंच के खिलाफ रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को क्लोज रखा। वहीं, पहली गेंद पर फिंच ने छक्का जड़ा। तीन ओवरों में 38 रन बन चुके थे। अक्षर ने विकेट जरूर दिलाया, लेकिन 9 ओवर में 11 रन और फिर 19.2 ओवर में 209 रन का टारगेट चेज करना बताता है कि टीम की गेंदबाजी में खामियां रहीं। 5 गेंदबाजों की इकॉनमी रेट 11 या इससे ज्यादा का था।

3. भुवी और हर्षल फेल

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने 8 ओवर में 101 रन लुटाए, जो भारत के मैच हारने का प्रमुख कारण रहा, क्योंकि इन गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। भुवी ने 52 रन और हर्षल ने 49 रन अपने 4-4 ओवर के कोटे में लुटाए।

4. 19वां ओवर पड़ा भारी

भारत के पास मुकाबले में बने रहने का मौका भी था, क्योंकि आखिरी के दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, क्योंकि 18वें ओवर में हर्षल ने 22 रन लुटाए थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा जताया, लेकिन उन्होंने एशिया कप 2022 की तरह यहां भी निराश किया। 19वें ओवर में उन्होंने 16 रन लुटाए और मैच भारत के हाथ से पूरी तरह फिसल गया।

Billy Kapoor

A passionate blogger covering Hollywood, Bollywood, and entertainment. Stay updated with the latest news and captivating stories. Join the journey!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post